पूर्वी चंपारण।साइकिल से वर्ल्ड टूर निकले विदेशी नागरिको का एक समूह का जिले के पिपरा थाना क्षेत्र स्थित चाप चौक के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ 27 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गये।जिसमे एक विदेशी नागरिक के चोटिल होने की सूचना मिलते ही मोतिहारी एसपी के निर्देश पर पिपरा थाना ने त्वरित रूप से घटना स्थल पर पहुंची और उनको यथोचित मदद पहुंचाया।जिसके बाद उन विदेशी नागरिकों ने एसपी समेत सभी पुलिस पदाधिकारियों को बार बार थैक्यू इंडियन पुलिस बोलते दिखे।
उल्लेखनीय है,कि इस वर्ल्ड टूर साइकिल यात्रा पर निकले डेनमार्क के पाँच व्यक्ति शामिल है,जो नेपाल से पटना जा रहे थे।इसी बीच इस समूह के एक यात्री की सड़क दुर्घटना में चोट लगी।हालांकि भाषा के कारण उन्हे काफी परेशानी हो रही थी।इसी बीच एसपी को इसकी सूचना मिली और उन्होने तत्काल इन विदेशी यात्रियो की मदद करने का निर्देश दिया। जिसके बाद पिपरा थाना द्धारा घायल विदेशी नागरिक डेबेल हेंसन का इलाज कराकर उनके क्षतिग्रस्त साईकिल को बोलेरो से इनके गंतव्य स्थान पटना जाने की व्यवस्था की गई।