कोडरमा। जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा षष्ठ में नामांकन को लेकर को शनिवार को आयोजित प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। वहीं कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा सम्पन्न करवाने को लेकर जिले में 7 केंद्र बनाए गए थे, इन केंद्रों में कुल परीक्षार्थियों 2163 में से 1914 परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 249 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
वहीं विभाग से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा केंद्र रा. मो. म. मो. प्लस टू चंदवारा में 270 के विरुद्ध 244 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 26 अनुपस्थित रहे। इसी तरह राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय जयनगर में 346 के विरुद्ध 310 उपस्थित, 36 अनुपस्थित, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में 312 के विरुद्ध 280 उपस्थित तथा 32 अनुपस्थित, राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय कोडरमा में 314 के विरुद्ध 276 उपस्थित रहे, जबकि 38 अनुपस्थित रहे, सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय मरकच्चो में 283 के विरुद्ध 231 उपस्थित 52 अनुपस्थित, राज्य सम्पोषित प्लस टू उच्च विद्यालय बासोडीह सतगावां में 335 के विरुद्ध 307 उपस्थित और 28 अनुपस्थित रहे।
वहीं सीएम प्लस टू उच्च विद्यालय डोमचांच में 303 के विरुद्ध 266 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 37 अनुपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी अविनाश कुमार राम विभिन्न केंद्रों का औचक निरीक्षण कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया।