WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरजामू निवासी 40 वर्षीय राजकुमार यादव पिता बासुदेव यादव ने इंदरवा बैंक ऑफ इंडिया शाखा प्रबंधक पर मारपीट, पैसे लूटने व जान से मारने की धमकी देने को लेकर एसपी को आवेदन दिया है। दिये गये आवेदन में बताया है कि मैं राजकुमार यादव पिता बासुदेव यादव बगडो में वेल्डींग का दुकान चलाता हूं।
9 जनवरी को लगभग 2ः30 बजे दिन में शाखा प्रबंधक आर्या कुमारी, नवीन कुमार सिंह, संतोष पासवान, विकास कुमार सभी बैंक ऑफ इण्डिया शाखा इन्दरवा कर्मी के साथ अन्य 6 लोग आए और हमसे पैसा मांगने लगे। जब पुछने लगे कि क्या चिज का पैसा चाहिए तो बोली की लोन का कमीशन चाहिए जबकि मैं 2017 में ही लोन लिया था और 16 अगस्त 2022 को 250000 रुपये में समझौता नामा कर मैने एनओसी सर्टिफिकेट प्राप्त कर लिया था।