बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय में मंगलवार को संदिग्ध बम विस्फोट में पांच बच्चे घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। बम निरोधक दस्ता एवं एफएसएल टीम को बुलाया गया है।
बताया जाता है कि पहसारा गांव निवासी बैद्यनाथ सिंह के खंडहरनुमा घर के समीप कुछ बच्चे खेल रहे थे। घर के अंदर गेंद चले जाने पर उसे निकालने के लिए बच्चा घुसा तथा गेंद के साथ एक टेप लगा डिब्बा लेकर बाहर आया। पटक कर डब्बा खोलने के दौरान तेज धमाके के साथ सभी बच्चे घायल हो गए। जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो सभी बच्चे गंभीर रूप से घायल थे।
इसके बाद घायल बच्चे विजय साह के पुत्र नितीश कुमार, सुनील साह के पुत्र सिंटू कुमार, सुनील साह की पुत्री मौसम कुमारी उर्फ भुल्ली कुमारी एवं पुत्र अंकुश कुमार, जितेन्द्र महतों की पुत्री स्वाति कुमारी को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए बेगूसराय के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें चार बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। एक बच्चे का दोनों पंजा उड़ गया है।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा में बैद्यनाथ सिंह के खंडहरनुमा घर के पास खेल रहे बच्चों द्वारा घर के अंदर मिले एक डिब्बा को उठाकर दिवार पर फेकने के दौरान विस्फोट में पांच बच्चे घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल को सील कर बम निरोधक एवं एफएसएल को बुलाया गया है।
एसपी ने बताया कि उक्त घर में कोई नहीं रहता है, पांच-छह बच्चे वहीं खेल रहे थे। उसमें से एक बच्चा घर के अन्दर गेंद निकालने के लिए घुसा एवं गेंद के साथ एक टेप लगा डिब्बा लेकर बाहर आया। डिब्बा खोलने के दौरान दिवार पर पटकने से विस्फोट हुआ। जिसमें पांचों बच्चे घायल हुए। ग्रामीणों के सहयोग से तत्परता पूर्वक ईलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही बखरी डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। उक्त खंडहरनुमा घर को सील कर दिया गया है। घर में और बम या संदिग्ध वस्तु की संभावना के मद्देनजर बम निरोधक दस्ता एवं घटित घटना की जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम को बुलाया गया है। एसपी ने अस्पताल पहुंचकर बच्चों के संबंध में जानकारी ली है।