बेगूसराय। आगामी कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर आज भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) जिलाध्यक्ष सुमित सन्नी की अध्यक्षता में बेगूसराय विधानसभा के कपस्या चौक स्थित विधायक कार्यालय एवं तेघड़ा विधानसभा के निजी सभागार में बैठक आयोजित की गई।
जिसमें सभी मंडलों के अध्यक्ष एवं महामंत्री सहित जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में आयोजित आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई तथा कई जरूरी निर्देश दिए गए। अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष सुमित सन्नी ने कार्यकर्ताओं को प्रस्तावित कार्यक्रम से अवगत कराया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आगामी कार्यक्रमों की सफलता के लिए तमाम मंडलों में कार्यकर्ता की बैठक हो।
जिसमें जिले एवं प्रदेश के पदाधिकारी भी हिस्सा लेंगे। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव की चर्चा करते हुए भी कहा कि चुनाव अगले वर्ष प्रस्तावित है। जिसमे युवा मोर्चा की भूमिका सबसे अहम होगी, इसलिए मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं का संगठित होना अत्यंत आवश्यक है। सिर्फ मंडल ही नहीं, बल्कि तमाम बूथ पर कार्यकर्ताओं की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। इसलिए सभी बूथों के लिए अध्यक्ष मनोनीत किये जाएंगे।
जिनकी भूमिका आगामी चुनाव में सबसे अहम होगी और इन्ही सब के सहयोग से एकबार पुनः भारतीय जनता पार्टी यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रचंड बहुमत से विजयी करने का मार्ग प्रशस्त करेगी। बैठक का संचालन कर रहे जिला महामंत्री आयुष ईश्वर एवं राजीव कुमार ने कहा कि आगामी तमाम कार्यक्रम पार्टी के दृष्टिकोण से अत्यंत आवश्यक हैं। जिसके लिए प्रदेश स्तरीय कार्यशाला भी कुछ दिन में आयोजित की जाएगी।
कार्यशाला का समय एवं स्थान अब तक तय नहीं हुआ है, जल्द ही इसकी घोषणा भी की जाएगी। उस कार्यशाला में मंडल एवं जिला स्तरीय अधिकतम कार्यकर्ताओं की उपस्थिति का निर्देश तमाम मंडल अध्यक्षों को दिया गया है। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यालय मंत्री सह मुख्यालय प्रभारी वैभव अग्रवाल एवं जिला मंत्री अविन राज ने कहा कि बेगूसराय युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिस प्रकार से तमाम कार्यक्रमों में अपनी अभूतपूर्व सहभागिता दिखाई है, वह अत्यंत सराहनीय है।
भारतीय जनता पार्टी जिस प्रकार से हम सबों से उम्मीद लगा रखी है, उसमें हम सबों ने समय देकर शत-प्रतिशत कार्य किया है। आशान्वित हूं कि आगामी तमाम कार्यक्रमों में हम सबों का योगदान पार्टी के लिए कारगर साबित होगा। बैठक में जिला उपाध्यक्ष ऋषि राज, आनंद कुमार, शुभम कुमार, विक्की पटेल, बसंत कुमार, कुंदन कुमार, सिकंदर महतो, मोहन कुमार, गुड्डू शांडिल्य, प्रशांत कुमार, कन्हैया कुमार एवं गणपति झा सहित सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।