पूर्वी चंपारण। जिले के पिपरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने लूट की योजना बनाते दो अपराधियों को आर्म्स के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
गिरफ्तार बदमाश पिपरा थाना क्षेत्र के ही अखिलेश कुमार गुप्ता एवं अखिलेश सहनी बताए गए हैं। जिनके पास से एक देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस वह एक चाकू बरामद की गई है। इस मामले में एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया है कि दोनों ही अपराधी किसी लूट की घटना को अंजाम देने के फिराक में थे जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को लग गई और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
फिलहाल उक्त दोनों का आपराधिक इतिहास निकाला जा रहा है। अबतक की जानकारी के मुताबिक इससे पूर्व अखिलेश सहनी के विरुद्ध पिपरा थाने में हत्या के प्रयास व लूट के मामले दर्ज हैं। छापेमारी में चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह , पिपरा थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे।