रांची। अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी ) की साईबर क्राइम थाना पुलिस ने एनआरआई महिला से 43 लाख रूपये की ठगी करने वाले साइबर अपराधी राहुल कुमार को गिरफ्तार किया है। इसके पास से एक मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड, एक पेन कार्ड, दो एटीएम बरामद किया गया है। डीएसपी नेहा बाला ने मंगलवार को बताया कि सीआईडी की साइबर सेल ने कार्रवाई करते हुए गिरिडीह जिला के रहने वाला राहुल को बोकारो से गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में एनआरआई महिला के जरिये अपने डीमेट अकाउंट से संबंधित सहायता के लिए आईसीआईसीआई कॉल सेंटर के नंबर पर कॉल किया। जब कॉल नहीं लगा, तो उनके द्वारा टोल में 91 जोड़कर 8601231122 नंबर पर कॉल किया गया। इसके बाद साइबर अपराधियों के जरिये अलग-अलग फर्जी नंबर से इनको फोन किया गया और सहायता के नाम पर महिला द्वारा रिमोट कनेक्शन एप्लिकेशन एनी डेस्क इंस्टॉल करवा कर फोन का एक्सेस ले लिया गया। इसके साथ ही एक कस्टमर सर्विस का एप्लिकेशन इंस्टॉल करवाकर कुल 43 लाख रुपये की ठगी कर ली गई।