रांची। प्रदेश कांग्रेस कमिटी की ओर से चलाये जा रहे ‘‘आ अब लौट चले’ के तहत भाजपा कार्यसमिति के सदस्य मृत्युंजय शर्मा सहित कई नेताओं ने मंगलवार को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इनके अलावा जिला परिषद के पूर्व सदस्य संजय सिंह और भाजपा के मंडल महामंत्री सहित कई नेता कांग्रेस में शामिल हुए।
मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने माला और कांग्रेस का पट्टा पहनाकर सभी का स्वागत किया । उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के प्रति जिस प्रकार युवाओं का रूक्षान बढ़ा है यह उसी का परिणाम है कि युवाओं को कांग्रेस के पांच न्याय और 25 गारंटी पर भरोसा हो रहा है और देश के प्रधानमंत्री के झूठ और प्रपंच से लोग अब उब चुके है और कांग्रेस की और अपना रूख कर रहे है हम तमाम लोगों का हम कांग्रेस परिवार में स्वागत और हार्दिक अभिनंदन करते हैं।
इस अवसर पर डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू ने कहा कि झारखंड में आईएनडीआईए गठबंधन काफी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है। ऐसे समय में पुराने साथियों के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी और राज्य के 14 लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित होगी।