पलामू। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जिला इकाई ने पांकी विधायक शशिभूषण मेहता के बयान की कड़ी निंदा की है। भाकपा ने कहा कि विधायक पर पांकी सहित पूरे जिले में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ झारखंड सरकार से एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी, हुसैनाबाद के अंचल सचिव गणेश राम, अखिल भारतीय नौजवान संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी, अभय कुमार भुइयां, आलोक कुमार तिवारी, नगर सचिव सुरेश ठाकुर एवं श्रद्धानंद तिवारी ने शुक्रवार को प्रेस बयान जारी कर कहा कि पांकी के विधायक के ऊपर पहले से भी 302 के तहत मुकदमा चल रहा है।
इससे पहले भी पांकी में भाजपा के तथाकथित नेताओं और विधायक के अनर्गल बयानबाजी के चलते माहौल खराब हुआ था। जिले के पूर्व पलामू एसपी इंद्रजीत महथा को 15 दिनों तक कैंप करना पड़ा था। इसके बाद पांकी में शांति बहाल हुई थी लेकिन पुनः चुनाव आने से पहले पांकी विधायक का इस प्रकार से बयान देना सांप्रदायिक रंग देने की तरह है।