रंजीत भगत
अमड़ापाड़ा (पाकुड़ ): थाना क्षेत्र से सटे गोपीकांदर थाना क्षेत्र के जियापानी ढलान में शुक्रवार देर शाम को एक पिकअप वैन और मोटरसाइकिल में आमने-सामने के भीषण टक्कर में तीन व्यक्ति की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई।जिसमें एक व्यक्ति का सिर धड़ से अलग हो गया।वही पिकअप वैन चालक मौके के से फरार होने में सफल रहा।वही घटना की सूचना गोपीकांदर थाना को मिलते ही प्रभारी सहित पुलिस बल घटना स्थल पर पहुँचकर मामले की जानकारी ली। मिली जानकारी के अनुसार मृतक अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के रस्सीटोला का बताया जा रहा है।
जो बाइक संख्या जेएच 21एफ 3006 में सवार होकर दुमका की ओर जा रहा था।तो वही विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वैन संख्या डब्लू.बी 65 डी 6390 से जोरदार टक्कर से घटना स्थल पर ही मौत हो गई।वही परिजनों को सूचना मिलने पर परिजन घटना स्थल पहुंच फफक फफक कर रोने लगे वही इस घटना की सूचना पर परिजन सहित गाँव वाले और अगल बगल के लोगो की भारी भीड़ जुटने लगी वही मृतक बिट्टू मरांडी उम्र (18) पिता विश्वनाथ मरांडी जाहेर टोला, बाबु लाल मरांडी उर्फ दरिया मरांडी उम्र (19)जाहेर टोला अमडापाडा, जोहन गांव निपनिया का बताया जा रहा है।वही खबर लिखे जाने तक शव पुलिस की देखरेख में घटना स्थल पर ही मौजूद थे।