कोडरमा। डोमचांच रेंजर रविन्द्र कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर डोमचांच के महकुंडी जंगल में ढिबरा के अवैध उत्खनन कर रहे एक जेसीबी को वन विभाग के टीम ने जब्त किया है। वहीं रेंजर ने बताया कि सूचना मिलने के बाद प्रभारी वनपाल लल्लन किशोर, वनरक्षक इस्लाम अंसारी, रविकांत यादव, अनिल कुमार साव, अभिमन्यु कुमार, राजेश कुमार शर्मा, सुनील दास एवं अन्य वनकर्मी का एक टीम गठित कर महकुंडी जंगल में रविवार की देर रात्री में छापामारी की गई, जहां उत्खनन में लगे एक जेसीबी को देखा गया।
वहीं गश्ती टीम देख चालक मौके से फरार हो गया। जिसके बाद जेसीबी मशीन को जब्त कर वन विभाग परिसर लाया गया। वहीं उन्होंने बताया कि धीरज दास पिता मनोज दास ग्राम नावाडीह थाना डोमचांच एवं मुकेश कुमार पिता कार्तिक मेहता ग्राम नावाडीह दोनों जेसीबी के मालिक हैं, वहीं अनिल दास नावाडीह द्वारा ढिबरा खनन कार्य करवाया जा रहा था। जिसपर मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।