देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए दो नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिए हैं। जियो के नए रिचार्ज की कीमत 1028 रुपये और 1029 रुपये है। इन दोनों प्लान में लगभग एक समान बेनिफिट मिलते हैं। लेकिन 1028 रुपये वाले प्लान में कंपनी Swiggy वन लाइट सब्सक्रिप्शन जबकि 1029 रुपये वाले प्लान में Amazon प्राइम लाइट सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है।
आपको बता दें कि जियो के इन दोनों प्लान में ग्राहकों को हर दिन 2GB 4G डेटा ऑफर किया जा रहा है। जियो के इन रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। इन दोनों ही प्रीपेड पैक में ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर किया जाता है। दोनों प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ आते हैं। इसके अलावा इन दोनों प्लान में जियोटीवी, जियोसिनेमा और जियोक्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
गौर करने वाली बात है कि इन दोनों प्रीपेड प्लान में मिलने वाले जियोटीवी सब्सक्रिप्शन में जियोटीवी प्रीमियम शामिल नहीं है। जियोटीवी प्रीमियम के साथ यूजर्स को 4K तक रेजॉलूशन में कॉन्टेन्ट स्ट्रीमिंग और इंटरनेशनल कॉन्टेन्ट देखने का मौका मिलता है।
इन दोनों प्लान में कुल 168GB 4जी डेटा (2 जीबी डेटा हर दिन) मिलता है। ग्राहक अनलिमिटेड 5जी डेटा भी इन प्लान में खर्च कर सकते हैं। इन प्लान को रिचार्ज कराने पर महीने का खर्च 343 रुपये आ जाएगा। बता दें कि इन रिचार्ज प्लान में मिलने वाले अतिरिक्त फायदों को देखें तो अनलिमिटेड 5G एक्सेस ऑफर करने वाले स्टैंडअलोन मंथली रिचार्ज की तुलना में ये ज्यादा फायदेमंद हैं।
आपके लिए कौन सा प्लान बेहतर?
अगर आप स्विगी से अधिकतर ऑनलाइन फूड ऑर्डर करते रहते हैं तो 1028 रुपये वाला प्लान आपके लिए ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। वहीं 1029 रुपये वाला प्लान उन लोगों के लिए बेहतर है जो अधिकतर ऑनलाइन कॉन्टेन्ट देखते हैं। इस प्लान के साथ मूवी व टीवी शो देखने के साथ ही ऐमजॉन से फ्री शिपिंग जैसे फायदे भी मिल जाएंगे।
फीचर | 1028 रुपये वाला प्लान | 1029 रुपये वाला प्लान |
कीमत | 1028 रुपये | 1029 रुपये |
4G डेटा | 2 जीबी डेली डेटा (168GB) | 2 जीबी डेली डेटा (168GB) |
5G डेटा | अनलिमिटेड | अनलिमिटेड |
वैलिडिटी | 84 दिन | 84 दिन |
OTT बेनिफिट्स | JioTV, JioCinema, JioCloud | JioTV, JioCinema, JioCloud |
स्पेशल ऑफर | Swiggy One Lite | Amazon Prime Lite |
SMS | 100 SMS हर दिन | 100 SMS हर दिन |