कोडरमा। उपायुक्त के निर्देश के आलोक में मंगलवार को एसी पूनम कुजूर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक हुई। इस दौरान विभिन्न बैंकों के ऋण जमा अनुपात वृद्धि, जिला ऋण योजना की उपलब्धि, विभिन्न प्रकार के ऋण योजना की उपलब्धि, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना आदि की प्रगति की समीक्षा किया गया।
बैठक में एलडीएम श्री निवास ने जानकारी देते हुए बताया कि वितीय वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में ऋण जमा अनुपात 42. 35 प्रतिशत रहा, जिसमे पिछले तिमाही मार्च 2024 से 0. 69 प्रतिशत वृद्धि हुई है, जबकि जून तिमाही 2023 से 5. 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। बैठक में शामिल विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों, प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए एसी ने कहा कि सभी बैंक जमा अनुपात में वृद्धि लाएं, उन्होंने विभिन्न ऋण योजनाओं में खराब प्रदर्शन करने वाले बैंकों को हर हाल में अगली तिमाही तक लक्ष्य की प्राप्ति करने आदि का निर्देश दिया। बैठक में एलडीएम ने प्रधानमंत्री खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना, एसएचजी लिंकेज से सम्बंधित कार्यों की प्रगति की जानकारी दिया।
साथ ही स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान से आमजनों को विभिन्न ट्रेडों में दिए जा रहे प्रशिक्षण आदि की भी जानकारी दिया। मौके पर एसी पूनम कुजूर, एलडीएम श्री निवास, जिला पशुपालन पदाधिकारी राम सरीख प्रसाद, मनोहर लाल निराला, विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक, प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।