कोडरमा। आगामी 4 सितंबर को चन्द्रावती स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबुलाल मरांडी की संकल्प यात्रा आहूत की गई है। इस निमित्त कोडरमा के पूर्व पार्टी जिला अध्यक्ष, पार्टी जिला पदाधिकारी, जिला के सभी मंडल व जिला के सभी मंच मोर्चा एवं सभी मंडलों के पदाधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक विधायक आवास में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला उपाध्यक्ष शिवलाल सिंह एवं कार्यक्रम संचालन भाजपा जिला मंत्री महेंद्र यादव ने किया।
वहीं मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डाॅ. नीरा यादव मुख्य रूप से उपस्थित थीं। बैठक में एक-एक कर सभी मंडलों की समीक्षा की गई और लोगों को कार्यक्रम स्थल पर आने के लिए सुविधाओं पर विचार किया गया। वहीं डाॅ. नीरा यादव ने कहा की प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद बाबूलाल मराण्डी का कोडरमा के धरती पर पहला आगमन है, इसलिए इनका स्वागत जोरदार तरीके से होनी चाहिए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि संकल्प यात्रा में आयोजित आहूत जनसभा को सफल बनाने के लिए सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ भाजपा के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण संकल्पित रहें। बैठक में प्रकाश राम, रामचंद्र सिंह, विरेंद्र सिंह, राम नाथ सिंह, शिवेंद्र सिंहा, सूर्य प्रताप मेहता, चंद्रशेखर जोशी, प्रवीण पाण्डेय, नरेंद्र पाल, विजय यादव, दिनेश सिंह, जय शंकर प्रसाद, मुकेश कुमार, शशि भूषण प्रसाद, राजेन्द्र सिंह, हरि पंडित, किशोर पंडित, महादेव दास, विजय कुमार सिंह, रवींद्र यादव,पवन सिंह, राजेंद्र सिंह, राम स्वरूप यादव, पप्पू यादव, महेश यादव, भगवान दास साहू, लखन पासवान, कुलदीप राम, टेकलाल मंडल, सुधीर यादव, सुरेंद्र राजवंशी, सुनील भारती, रौशन कुमार,सुनील मेहता, गोपाल यादव आदि उपस्थित थे ।