जयनगर (कोडरमा)। रेलवे बोर्ड द्वारा गया से आसनसोल के बीच चलने वाली आसनसोल वाराणसी 13553 व 13554 को 46 दिनों के लिए बंद किए जाने पर पूर्व विधायक जानकी यादव ने नाराजगी जताते हुए इसे रेलवे का तुगलकी फरमान बताया है। पूर्व विधायक श्री यादव ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह फैसला क्षेत्र के लोगों के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि उक्त पैसेंजर ट्रेन एकमात्र ऐसी ट्रेन है, जिससे लोगों का यूपी, बंगाल झारखंड और बिहार से आवागमन होता है। उस ट्रेन के कारण हजारों लोगों की रोजी रोजगार चल रही है।
जो ट्रेन बंद होने से प्रभावित होगी। उन्होंने कहा कि रेलवे गया से आसनसोल के बीच एक पैसेंजर ट्रेन का तत्काल परिचालन शुरू करें अन्यथा जन सहयोग से व्यापक आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड पैसेंजर ट्रेन का ताला बंद कर जन भावनाओं का अनादर कर रही है। उन्होने कहा की वह इस मामले में चुप नहीं बैठने वाले हैं पहले भी रेल समस्याओं के लिए दर्जनों आंदोलन किया है फिर जरूरत पड़ी तो आंदोलन की राह पकड़ेंगे।