झुमरीतिलैया (कोडरमा)। शहर के चित्रगुप्त नगर स्थित कैपिटल विश्वविद्यालय परिसर में अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षित इंटरनेट दिवस के अवसर पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का आयोजन कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिक विभाग द्वारा करवाया गया। इस सेमिनार का नियोजन कैपिटल विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ. अजीत सिंह के निर्देश पर करवाया गया। सेमिनार का मुख्य उद्वेश्य लोगों में इंटरनेट के लाभों तथा हानियों के बारे में जागरूक करना था। वहीं निदेशक डाॅ. प्रमोद कुमार ने कहा कि आज हम सभी मिलकर सुरक्षित इंटरनेट दिवस के उत्सव का आयोजन कर रहे हैं।
आधुनिक युग में इंटरनेट ने हमारे जीवन को बदल दिया है, हमें एक-दूसरे से जुड़ने और जानकारी को साझा करने का एक नया माध्यम प्रदान किया है, लेकिन इस तकनीकी उत्सव के साथ, आमने-सामने हमें कई सुरक्षा चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। वहीं कुलपति डाॅ. प्रवीण कुमार ने कहा कि हमें आज के दिन सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए। यह हमारा कर्तव्य है कि हम इंटरनेट पर सुरक्षित और स्वस्थ रहें और अपने नेटवर्क और साइबर सुरक्षा के लिए सावधान रहें। वहीं डाॅ. तेज नारायण ने अपने विचार रखते हुए कहा कि इस मौके पर हम सभी को एक साकारात्मक संदेश देना चाहिए कि हम सभी इंटरनेट का सही उपयोग करें, सावधानी बरतें, और साइबर सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता बनाएं, ताकि हम सभी सुरक्षित रह सकें। वहीं प्रो. अजय कुमार दांगी ने भी अपने विचार रखे और सभी को इंटरनेट का लाभ तथा हानियों से अवगत करवाया।
मौके पर विशाल कुमार यादव, प्रो. सुलोचना नायक, प्रो. वंदना भदानी, प्रो. हरिहर बर्णवाल, प्रो. अजय कुमार बर्णवाल, प्रो. प्रिया कुमारी, प्रो. अजय कुमार दांगी, प्रोचंदन कुमार, प्रो. मिथिलेश कुमार यादव समेत शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।