रांची। चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर आये सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने खुशी जाहिर करते हुए भाजपा पर जम कर हमला किया है। जेएमएम केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव मामले में सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला आया है। घूसखोर और बैलेट चोर यह नया नामांकरण भाजपा का सुप्रीम कोर्ट ने किया है। चंडीगढ़ का चुनाव साधारण चुनाव नहीं था। गठबंधन के खिलाफ पहला चुनाव था, एक छोटा से चुनाव में नरेंद्र मोदी की इंट्री हुई। भट्टाचार्य बुधवार को हरमू स्थित पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे।
भट्टाचार्य ने इलेक्ट्रोल बांड पर इलेक्शन कमीशन और ईडी की नियत पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि इन्हें यह बताना चाहिए कि काले धन के जरिए भाजपा के खाते में आए 6500 करोड़ रुपए पर इलेक्शन कमीशन और ईडी ने क्या कदम उठाए। यह देश की जनता जानना चाहती है। यह देश के सामने भी स्पष्ट हो गया, ये दोनों एजेसियां कैसे और किसके इशारे पर काम रही है। इलेक्शन कमीशन ने प्रधानमंत्री मोदी के चुनाव के पूर्व चुनाव रिजल्ट का दावा करने वाले बयान पर क्या एक्शन लिया।