बेतिया। बेतिया टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे गुमटी बानू छापर के पास ठिकेदार, बस मालिक तथा मझवालिया स्थित पूर्व मुखिया जितेन्द्र सिंह को बीती रात अपराधियों ने गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया है।
इस मामले मे पुलिस ने बताया कि महना पंचायत के पूर्व मुखिया, तथा ठिकेदार जितेंद्र सिंह को अपराधियों ने तब गोलियों से छलनी कर दिया जब वह रात्री पहर अपने घर बानुछापर जा रहे थे।
इस घटना को सुन आस पास लोगों ने जितेंद्र सिंह को बेतिया हॉस्पिटल लेकर पहुंचे तभी वहा तैनात चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। और यह घटाना आग की तरह शहर में फैल गया है।
पुलिस से पूछे जाने पर हत्या के कारणों का तो जॉच के बाद ही कुछ पता चल पाएगा। और इस मामले मे पुलिस छान बीन शुरु कर दिया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी है। पिछले साल मृतक मुखिया और ठेकेदार के लड़का को भी चाकू से परहार किया गया था।