नई दिल्ली। भाजपा ने अपने वादे के मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज संकल्प पत्र भाग-2 जारी किया। इसमें जरूरतमंद छात्रों को केजी से पीजी तक की शिक्षा मुफ्त देने का वादा किया गया है। साथ ही युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15 हजार रुपये की वित्तीय सहायता देने की भी घोषणा की गयी है। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह संकल्प पत्र जारी किया।
अनुराग ठाकुर ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि इस संकल्प पत्र से दिल्ली का विकास होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15 हजार रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएंगे और दो बार की यात्रा एवं आवेदन शुल्क की प्रतिपूर्ति भी करेंगे। दिल्ली में तकनीकी एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए बीआर आंबेडकर स्टाइपेंड योजना शुरू करेंगे। इसके अंतर्गत आईटीआई, स्किल सेंटर आदि में पढ़ रहे अनुसूचित जाति के छात्रों को 1000 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड मिलेगा।
ऑटो टैक्सी ड्राइवर को 10 लाख तक का बीमा
अनुराग ठाकुर ने कहा कि ऑटो टैक्सी ड्राइवर वेलफेयर बोर्ड का गठन करेंगे। इसके अंतर्गत उन्हें 10 लाख तक का बीमा, 5 लाख तक का दुर्घटना बीमा, उनके बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रवृति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि डोमेस्टिक वर्कर्स के लिए डोमेस्टिक वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड का गठन किया जाएगा। इसके अंतर्गत 10 लाख तक का जीवन बीमा, 5 लाख तक के दुर्घटना बीमा का प्रावधान किया जाएगा।
भाजपा के वरिष्ठ नेता ठाकुर ने कहा कि पिछले दस साल में भाजपा ने दलालों को खत्म कर दिया है। उन्होंने आम आदमी पार्टी सरकार पर आरोप लगाया कि दिल्ली में कोविड के दौरान शराब माफिया के करोड़ों रुपये माफ किए। कैग रिपोर्ट विधानसभा में क्यों नहीं पेश किया गया।
उल्लेखनीय है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को दिल्ली चुनाव के लिए पार्टी का पहला संकल्प पत्र जारी किया था। इस दौरान उन्होंने घोषणा की थी कि अभी दो संकल्प पत्र और जारी किए जाएंगे।
संकल्प पत्र के पहले हिस्से में भी कई बड़े वादे
इससे पहले भाजपा ने महिलाओं को साधने के लिए कई वादे किए थे। भाजपा ने कहा है कि यदि उसकी सरकार बनी तो दिल्ली में हर महिला को मासिक 2500 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। गरीब महिलाओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया गया है। पेंशन में इजाफे का वादा भी किया गया है। इसके अलावा झुग्गी-झोपड़ी के पास अटल कैंटीन खोले जाएंगे जिसमें 5 रुपए में भरपेट भोजन की व्यवस्था होगी। पहली कैबिनेट बैठक से ही दिल्ली में केंद्र सरकार की अयुष्मान योजना को लागू करने की बात कही गई है।
‘जीरो टॉलरेंस की नीति पर करेंगे अमल’
भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने कहा, “हमारी सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करेगी। हम दिल्ली वालों को बेहतर आज और बेहतर कल देने का प्रयास करेंगे। बीजेपी की जहां भी सरकारें रही, जन-कल्याण उनकी प्राथमिकता और केंद्र बिंदु में रहा है। “
‘घोटाले की कराएंगे जांच’
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के मुताबिक केंद्र सरकार में भी हमारी सरकार ने राज्यों के सहयोग से नागरिकों की समस्याओं का जहां समाधान किया है। वहीं पर उनको सुविधाएं भी दी है। आम आदमी पार्टी सरकार के किए गए घोटाले की हम जांच कराएंगे।
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “CAG रिपोर्ट में आप (AAP) सरकार के घोटाले का जिक्र है। पिछले 10 सालों में दिल्ली में कई घोटाले हुए हैं। आप सरकार ने 5 साल में सिर्फ 5 एससी छात्र को छात्रवृत्ति दी है। ”
पीएम मोदी की दिल्ली में कब-कब रैली?
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा करेंगे. सूत्रों की मानें तो भाजपा ने उनकी रैलियों की तैयारी कर ली है।
-29 जनवरी को करतार नगर के सामने यमुना खादर, उत्तर पूर्वी दिल्ली में होगी।
-31 जनवरी को सेक्टर- 14, द्वारका में होगी।
-2 फरवरी को भी एक रैली होगी।
इसे भी पढ़े:- शामली में मुठभेड़, UP एसटीएफ ने कुख्यात अरशद समेत चार बदमाशों को मार गिराया, इंस्पेक्टर जख्मी
इसे भी पढ़े:- संभल हिंसा में 10 और पत्थरबाज आरोपित गिरफ्तार, अब तक 72 दबोचे गए