WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रामगढ़। झारखंड में रामगढ़-हजारीबाग की सीमा पर स्थापित चिंतपूर्णी स्टील प्लांट का बॉयलर फटने से चार मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। यह हादसा बुधवार देररात लगभग 2:30 बजे हुआ है।आनन फानन में चारों को इलाज के लिए रामगढ़ लाया गया। दो मजदूरों को रामगढ़ के होप हॉस्पिटल और दो को रांची के देवकमल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्लांट प्रबंधन ने कहा है कि बॉयलर में अचानक स्पार्क हुआ और तेज आवाज के साथ फट गया। इसके फटने की आवाज मांडू थाना परिसर तक सुनाई दी।