कोडरमा। केंद्र सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के संयुक्त सचिव के के सोन शुक्रवार को कोडरमा पहुंचे और जल शक्ति अभियान (कैच-द-रैन) के तहत विभिन्न प्रखंडों में किये गए कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान श्री सोन ने जयनगर प्रखंड के पिपचो पंचायत के मरदिहा में जीर्णोद्धार अमृत सरोवर का निरीक्षण किया, तालाब में जल की क्षमता का जानकारी लेते हुए कहा कि आने वाले समय इस तालाब से रबी की खेती में किसानों को काफी लाभ होगा, इसके बाद संयुक्त सचिव मरकच्चो प्रखंड के अरकोशा पंचायत में मनरेगा से निर्मित पार्क का निरीक्षण किया, साथ ही मनरेगा से निर्मित होने वाले डोभा का शिलान्यास और मुर्गी शेड निर्माण का उदघाटन किया, वहीं पौधरोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का सन्देश दिया।
वहीं तेलोडीह में बहुउद्देश्यीय ग्रामीण जलापूर्ति योजना का भ्रमण किया, डोमचांच प्रखंड के शेरसिंघा गांव में मनरेगा से निर्मित पार्क और बागवानी योजना, अमृत सरोवर के तहत निर्मित तालाब आदि का निरीक्षण कर संतुष्टि व्यक्त किया। मौके पर उपायुक्त मेघा भारद्वाज, डीडीसी ऋतुराज, डीएफओ सूरज कुमार सिंह, एसडीओ सन्दीप कुमार मीणा, प्रखंडों के बीडीओ, सीओ आदि मौजूद थे। अरकोशा के ग्रामीणों से मिले संयुक्त सचिव, स्वरोजगार के प्रति किया जागरूक कोडरमा दौरे के क्रम में संयुक्त सचिव श्री सोन मरकच्चो प्रखंड के अरकोशा गांव के ग्रामीणों से मिले और उनसे कृषि और आजीविका की जानकारी लेते हुए ग्रामीणों को खेती कार्यों के साथ-साथ स्वरोजगार करने के लिए प्रेरित किया। श्री सोन ने ग्रामीणों को गांव में बागवानी करने, जल शक्ति अभियान को आगे बढाने और अधिक से अधिक जल संरक्षण करने की बात कही।
उन्होंने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विविध कारणों से हर वर्ष पर्याप्त बारिश नही हो रही है, ऐसे में जल संरक्षण के दिशा में ध्यान दें, ताकि बागवानी और खेती के लिए सिंचाई किया जा सके, बहते पानी को रोकने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि गांव में स्वरोजगार के लिए जिला प्रशासन मछली पालन को बढ़ावा दें, इस दौरान उन्होंने गांव की लाभुक कंचन देवी को मुर्गी पालन व वर्षा देवी को चूड़ी निर्माण को लेकर मुद्रा लोन की राशि प्रदान की गई।