कोडरमा। पुलिस ने अपहरण के बाद हत्या करने के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है, साथ ही घटना में प्रयुक्त सफेद रंग का आल्टो कार और काले रंग के हुंडई कार के अलावे 3 मोबाइल जप्त किया है। गिरफ्तार आरोपियों में डोमचांच थाना क्षेत्र के सिंगलोडीह निवासी सूरज कुमार राणा पिता सुभाष राणा, तिलैया थाना क्षेत्र के भादोडीह निवासी दलजीत सिंह पिता परमजीत सिंह, हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के मंगुरा निवासी जगदीश महतो उर्फ भोला पिता महावीर महतो, कोडरमा थाना क्षेत्र के लरियाडीह निवासी सूरज कुमार सिंह उर्फ बादल पिता विनोद सिंह और न्यू काॅलोनी निवासी विवेक कुमार पिता राजनीति पासवान के नाम शामिल हैं।
वहीं एसपी अनुदीप सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उक्त जानकारी दिया, एसपी द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक तिलैया थाना क्षेत्र के गांधी स्कूल रोड निवासी सुनीता देवी ने बीते 22 अक्टूबर को अपने पति प्रदीप पण्डित के अपहरण करने का आरोप दलजीत सिंह व अज्ञात पर लगाते हुए तिलैया थाना में कांड संख्या 258/23 में मामला दर्ज कराया गया था, कांड के उद्भेदन के लिए एसपी द्वारा प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया, टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा साक्ष्य के आधार पर बीते 26 अक्टूबर को सिंगलोडीह निवासी सूरज कुमार राणा को गिरफ्तार किया और उसके स्वीकारोक्ति ब्यान व निशानदेही के आधार पर अपहृत प्रदीप पण्डित के शव को डोमचांच अम्बादाह के खदान से बरामद किया गया।
साथ ही उक्त हत्याकांड में शामिल उपरोक्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की गई।