कोडरमा। जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचायत मुर्कमनाय से 14 अक्टूबर दोपहर को लापता हुए मासूम बच्चे का शव रविवार को ग्रामीणों ने उसके घर से 500 मीटर दूर तालाब में तैरता हुआ मिला। शव की पहचान ग्राम मुर्कमनाय निवासी राहुल गोस्वामी के चार वर्षीय पुत्र शिव कुमार के रूप में किया गया।
मासूम का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी लव कुमार, एसआई अनिल टोपो, एसआई शंभूनाथ मिश्रा अपने दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से मासूम बच्चे का शव तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम की तैयारी में जुटे परंतु परिजनों एवम ग्रामीणों ने शव को उठाने नही देने लगे। वहीं इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दिया गया। सूचना पर कोडरमा डीएसपी दिवाकर प्रसाद घटना स्थल पर पहुंचे और परिजनों और ग्रामीणों को समझा बुझा कर पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों और ग्रामीणों ने बच्चे की हत्या कर शव को तालाब में फेंक देने की आशंका जाहिर की है। जानकारी के मुताबिक 14 अक्टूबर को बच्चा अपने घर के बाहर खेलते हुए अचानक गायब हो गया था। इसके बाद पुलिस बच्चे की गुमशुदगी को लेकर मामला दर्ज कर लगातार तलाश कर रही थी। डीएसपी के द्वारा डॉग स्क्वायड से भी जांच पड़ताल की गई परंतु खबर लिखे जाने तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा।