WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें
Join Now
खूंटी। उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला चयन समिति की बैठक उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई।
बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत सहायक अभियंता एवं ग्राम रोजगार सेवक के पदों पर नियुक्ति से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
उपायुक्त ने बैठक में जिला चयन समिति को निर्देश दिया कि उक्त पदों पर नियुक्ति के लिए प्राप्त आवेदनों की जांच के लिए एक समिति का गठन किया जाए। साथ ही, दावा-आपत्ति की प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए समाचार पत्रों में इसकी सूचना प्रकाशित करने के भी निर्देश डीसी ने दिए।
बैठक में अपर समाहर्ता परमेश्वर मुंडा, निदेशक आइटीडीए आलोक शिकारी कच्छप सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।