वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज रिकॉर्ड आठवां लगातार बजट पेश किया। बजट में वित्त मंत्री ने किसानों और एमएसएमई सेक्टर के लिए कई अहम एलान किए। वित्त मंत्री ने अपने पिटारे से बिहार के लिए कई अहम योजनाओं का एलान किया है। बिहार में मखाना बोर्ड बनाने का भी एलान किया गया है। मध्यम वर्ग को बड़ा तोहफा देते हुए वित्त मंत्री ने 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगाने का एलान किया।
12 लाख रुपये तक की आमदनी पर अब आयकर नहीं। जब स्टैंडर्ड डिडक्शन भी जोड़ देंगे तो वेतनभोगी लोगों के लिए 12.75 लाख रुपये की आमदनी पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। वित्त मंत्री ने नए टैक्स स्लैब का एलान करते हुए कहा कि इससे मध्यम वर्ग देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा। हमने मध्यम वर्ग पर टैक्स कम किए हैं और मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा।
स्लैब बदलने से नई कर व्यवस्था अपनाने वालों को इस तरह फायदा होगा
12 लाख रुपये तक की कर योग्य आय वालों को इनकम टैक्स में 80 हजार रुपये का फायदा होगा।
18 लाख रुपये तक की कर योग्य आय वालों को इनकम टैक्स में 70 हजार रुपये का फायदा होगा।
25 लाख रुपये तक की कर योग्य आय वालों को इनकम टैक्स में 1.10 लाख रुपये का फायदा होगा।
टैक्स स्लैब
आय | टैक्स |
4-8 लाख | 5% |
8-12 लाख | 10% |
12-16 लाख | 15% |
16-20 लाख | 20% |
20-24 लाख | 25% |
24 लाख से ज्यादा | 30% |
टैक्स में बड़ी कटौती
मिडिल क्लास देश की इकोनॉमी का बड़ा स्तंभ, 2014 से मिडिल क्लास का टैक्स बोझ कम किया
₹12 लाख तक आय पर कोई टैक्स नहीं
₹24 Lk से ज्यादा की आय पर 30% टैक्स
₹8-12 Lk की आय पर 10% टैक्स
₹15-20 Lk की आय पर 20% टैक्स
बजट में सीनियर सिटीजन को बड़ी राहत
ITR और टीडीएस की सीमा बढ़ाई गई।टीडीएस की सीमा बढ़ाकर 10 लाख की गई. टैक्स डिडक्शन में बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है, चार साल तक रिटर्न भर सकेंगे. सीनियर सिटीजन को टैक्स पर छूट दोगुनी की गई।छूट को 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख किया गया।
टीडीएस-टीसीएस का सरलीकरण
टीडीएस की सीमा में बदलाव किए जाएंगे ताकि इसमें एकरूपता लाई जा सके। वरिष्ठ नागरिकों के लिए टीडीएस में छूट की सीमा को 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये किया जाएगा। किराए से होने वाली आमदनी पर टीडीएस में छूट की सीमा को बढ़ाकर छह लाख रुपये किया जाएगा।
नॉन-पैन मामलों में उच्च टीडीएस के प्रावधान लागू रहेंगे। अपडेटेड रिटर्न दाखिल करने की सीमा को दो साल से बढ़ाकर चार साल किया जा रहा है।
क्या- क्या सस्ता होगा?
- जीवन रक्षक दवाएं सस्ती होंगी. कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी. LED-LCD टीवी के दाम घटेंगे. इन पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी घटाई गई. लिथियम आयन बैट्री सस्ती होगी. EV और मोबाइल की बैट्री सस्ती होगी.
– बुनकरों के बुने कपड़े सस्ते होंगे. चमड़े से बने सामान सस्ते होंगे. समुद्री उत्पाद पर कस्टम ड्यूटी 30 से घटाकर 5 प्रतिशत की गई.
– फ्रोजन फिश पेस्ट पर कस्टम ड्यूटी 15 से घटाकर 5 की गई.
न्यूक्लियर एनर्जी मिशन के लिए बड़ा ऐलान
- 2047 तक कम से कम 100 गीगावॉट परमाणु ऊर्जा का विकास.
- 20,00 करोड़ रुपये की लागत से छोटे, मॉड्यूलर रिएक्टरों के अनुसंधान एवं विकास के लिए परमाणु ऊर्जा मिशन स्थापित किया जाएगा.
- 2033 तक कम से कम पांच स्वदेशी रूप से विकसित, छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर चालू हो जाएंगे.
लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
वित्त मंत्री के बजट भाषण के बाद बजट को लोकसभा से पारित किया गया और उसके बाद सदन की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।