WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें
Join Now
कोडरमा। शनिवार को पेंशनर समाज द्वारा उपायुक्त मेघा भारद्वाज को शॉल एवं धार्मिक पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान माध्यमिक शिक्षकों का प्रवरण वेतनमान का लाभ देने, 1 जनवरी 2006 के पूर्व सेवानिवृत्त प्रवरण वेतनमान प्राप्त शिक्षकों को ग्रेड पे देने में की गई विसंगति को दूर करने एवं माह फरवरी में ही पेंशन अदालत का आयोजन करने पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने आश्वस्त किया कि सारी मांगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।
फरवरी 25 में निश्चित रूप से पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा। शिष्टमंडल में अध्यक्ष नारायण मोदी के अलावा सचिव नारायण सिंह, संयुक्त सचिव रामनरेश चौधरी, दिलीप कुमार, वीरेंद्र आर्य, सुभाष शर्मा, चंद्रिका प्रसाद, सीता प्रसाद, राजेंद्र सिंह, महेश्वर पांडे आदि मौजूद थे।