रांची: प्रोजेक्ट भवन के सभागार में हुए कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं तथा हेल्पडेस्क के लिए स्मार्ट फ़ोन वितरण किया।बता दें कि राज्य की 37,636 आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्मार्ट फोन दिया जाना है। स्मार्ट फोन मिलने के बाद आंगनबाड़ी सेविकाएं और पर्यवेक्षिकाएं अब अपने सेंटर से संबंधित सभी रिपोर्ट प्रतिदिन जिला और विभाग के साथ साझा कर सकेंगी। साथ ही क्षेत्र में उनकी सुलभता भी सहज बनी रहेगी। आंगनबाड़ी सेविकाओं और पर्यवेक्षकों का काम सुचारू रूप से चल सके और तकनीक का सही उपयोग हो इसी उद्देश्य को लेकर हेमंत सोरेन सरकार ने यह कार्य किया है।जानकारी हो कि इस कार्यक्रम में रांची और खूंटी जिले की करीब 150 आंगनबाड़ी सेविकाएं, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शामिल हुए।
यह सिर्फ मोबाइल नहीं आपका सहयोगी है: CM
आज सरकार के ओर से आधिकारिक रूप से जो मोबाइल मिला है। यह सिर्फ मोबाइल नहीं बल्कि आपके घर में आपके साथ हर समय रहने वाला सहयोगी मिला है जो हर काम में आपका हाथ बटाएगा।आज आपको एक सहयोगी हमने दिया है। ये सहयोगी अलादीन के चिराग की तरह है जो अच्छा और बुरा दोनों काम करेगा। इस चिराग को चलने का निर्णय आपको करना है कैसे करेंगे अच्छा या बुरा, विषय वस्तु से अधिक ये काम करता है।
आगे उन्होंने कहा कि इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने पर आपको ये पढ़ा भी देगा लिखा भी देगा। पूरी दुनिया मुट्ठी में समेट दिया है। जो बच्चे पहले गिल्ली डंडा फुटबॉल खेलते थे अब मोबाइल में गेम खेलते हैं। इस मोबाइल से आप कोई बहुत सारा ऐप डाउनलोड ना करे। बहुत सारे ऐप आए हैं जो नुकसान कर देगा। सरकार के द्वारा दिए गए कार्य को आगे बढ़ाए।

महिला पर्यवेक्षिकाओं को रियल-टाइम मॉनिटरिंग की सुविधा
महिला पर्यवेक्षिकाएं भी स्मार्टफोन के जरिए इन एप्स का इस्तेमाल कर अपने क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेवाओं की निगरानी अच्छे से कर सकेंगी। इससे उनकी कार्यप्रणाली और अधिक प्रभावी होगी। यह पहल झारखंड राज्य पोषण मिशन, समाज कल्याण निदेशालय, JSLPS और यूनिसेफ के संयुक्त प्रयास से की जा रही है। स्मार्टफोन के उपयोग से आंगनबाड़ी सेविकाओं और महिला पर्यवेक्षिकाओं को रियल-टाइम मॉनिटरिंग की सुविधा मिलेगी, जिससे उनका काम कागज रहित (पेपरलेस) और अधिक प्रभावी हो जाएगा। झारखंड सरकार का लक्ष्य है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और महिला पर्यवेक्षिकाएं आधुनिक तकनीक का उपयोग कर अधिक से अधिक लाभुकों तक पहुंचे और राज्य को कुपोषण मुक्त बनाने में योगदान दें।

बैंक लॉन जैसे फ्रॉड कॉल से सावधान रहें
आगे उन्होने सबको सावधान करते हुए कहा कि आपके पास बहुत से कॉल आएंगे। बैंक लॉन के लिए, आधार कार्ड ले लीजिए इस तरह के लोकलुभावन बाते कहने वाला मैसेद आएगा किन्तु इसके चक्कर में ना रहे। अनजान ऐप डाउनलोड ना करें। सरकार के निर्देश के अनुरूप काम करेंगे तो कोई दिक्कत नहीं होगी।
सीएम ने साइबर क्राइम पर सुझाव देते हुए कहा कि बहुत सारी घटना मोबाइल के माध्यम से घट रही है। कई आपराधिक घटनाएं घट रही हैं। हाल में मैंने देखा कि मोबाइल में एक महिला अपने पति का आत्महत्या देख रही थी। मोबाइल का अच्छा और बुरा दोनों उपयोग होता है, इसलिए आपसे प्रार्थना है कि पॉजीटिव इस्तेमाल करे।