–बैंक में कर्मियों की कमी के कारण सही समय पर काम नही हो पाता: शखा प्रबंधक
मरकच्चो (कोडरमा)। बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों की परेशानी कैश की कमी से बढ़ गयी है। खासकर बड़ी निकासी करने वाले ग्राहकों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है। वहीं बैंकिग का कारोबार करने वाले ग्राहकों ने बताया कि बैंक आॅफ इंडिया की हालत यह है कि ग्राहकों को कैश के रूप में बड़ी रकम नहीं दे पा रही है। होली के बाद से ग्राहकों को अधिक परेशान होना पड़ रहा है। बैंक ऑफ इंडिया मरकच्चो शाखा में कर्मियों की भी कमी है, जिससे ग्राहकों को काफी परेशानी हो रही है। ग्राहकों को एक काम के लिए कई बार बैंक का चक्कर लगाना पड़ता है।
इस सबन्ध में शाखा प्रबंधक सुशील कुमार बर्णवाल ने बताया कि जो रुपया आता है वह ग्राहकों के बीच बांट दिया जाता है। उक्त बैंक में कर्मियों की कमी के कारण सही समय पर काम नही हो पाता है। जिससे बैंक कर्मियों को ग्राहकों का कोप भाजन होना पड़ता है।