कोडरमा। थाना क्षेत्र अंतर्गत छतरबर में बीते मंगलवार को यज्ञ को लेकर भिक्षाटन के लिए जा रही महिलाओं पर पथराव की घटना के बाद उपजे तनाव के बाद जिला प्रशासन और समाज के प्रबुद्धजनों की पहल के बाद कोडरमा थाना में एसडीओ रिया सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में दोनों पक्षों के प्रबुद्धजनों के अलावे पदाधिकारी शामिल हुए।
वहीं बैठकर के दौरान दोनों समुदाय के लोगों ने शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में रहने की बात कही, साथ ही आपसी सौहार्द को बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गयी। वहीं एसडीओ ने कहा कि सोशल मीडिया पर गलत अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा, पत्थरबाजी की घटना की जांच की जा रही है, जांच में जो दोषी पाए जाएंगे उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, थाना प्रभारी अरविंद कुमार, सन्तोष साव, मुजाहिर अंसारी, दीपक यादव, फैयाज कैसर आदि मौजूद थे।