मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड मुख्यायलय स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में गुरुवार की शाम बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता आरएसएस हजारीबाग विभाग के संघ चालक सुरेन्द्र प्रताप सिंह व संचालन बिपिन बर्णवाल ने किया। बैठक में मुख्य रूप से आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के सदस्य उपस्थित हुए। बैठक में 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा के दिन मरकच्चो को राममय किये जाने, 15 जनवरी के पूर्व अयोध्या से आये अक्षत, पत्रक व अयोध्या मंदिर की फोटो वितरण करने को लेकर कमिटी गठित कर कार्यभार सौंपा गया।
क्षेत्र के सभी मंदिरों व घरों को रंग-बिरंगी लाइटों की रोशनी से सजाने का भी निर्णय लिया गया। दूसरी ओर मरकच्चो में अक्षत कलश यात्रा निकाले जाने की प्लानिंग बनाई गई है। बैठक में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के हजारीबाग विभाग संघ चालक सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन हर घर में दिवाली मने, हर मंदिर पर त्यौहार मने इसका उत्तरदायित्व समाज के जागरूक लोगों का बनता है। मरकच्चो के सभी मंदिरों में सजावट होगी और दीप जलाए जाएंगे। मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। मरकच्चो के विभिन्न मंदिरों में भजन, कीर्तन, हवन, सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ व सामूहिक आरती आदि कार्यक्रम भी होंगे। घरों को भी रंगबिरंगी लाइटों से सजाने व दीप जलाए जाने लोगों से कहा जा रहा है। घर-घर अक्षत का वितरण किया जायगा।
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व 7 जनवरी से अक्षत वितरण किया जाएगा। इसके लिए मरकच्चो को कई भागों में बांटा गया है। हर भाग में 3 से 4 टोलियां अक्षत वितरण करेंगी और हर टोली में 5 से 10 के बीच स्वंय सेवक विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के सदस्य शामिल होंगे। बैठक में रविंद्र पांडेय, उपेंद्र सिंह, मनोज मोदी, प्रदीप सिन्हा, शतिष सिंह, अमित कुमार सिंह, बीरेंद्र पांडे, अनिरुद्ध पांडे, नकुल यादव, सुमित सिंह, मनीष सिंह, राहुल सिंह, राजा सिंह, अजय पंडित, शुरेश राणा, लव दास समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।