चरही। भारतीय मजदूर संघ के द्वारा हजारीबाग समाहरणालय के समक्ष संघ के जिला अध्यक्ष नवीन सिन्हा और जिला मंत्री नीरज सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन किया।इसके माध्यम से जिला उपायुक्त को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। नेता द्वय ने कहा की भारतीय मजदूर संघ का 20 वां त्रैवार्षिक अखिल भारतीय अधिवेशन 7 औऱ 9 अप्रैल 2023 में पारित प्रस्ताव के संबंध में यह ज्ञापन दिया गया है।आगे कहा कि यह 20 वां त्रयवार्षिक अधिवेशन पटना में संपन्न हुआ था।जिसमें देशभर के करीब 2500 प्रतिनिधयों ने भाग लिया था।इस अधिवेशन में चार प्रस्ताव को पारित किए गए हैं।जिसमें सामाजिक सुरक्षा सभी को मुहैया हो।
ठेका प्रथा के अंधानुकरण पर रोक लगाने तथा ठेका अधिनियम 1970 में न्याययोचित संशोधन करें।आर्थिक विकास के लिए राष्ट्रीय श्रम नीति बने।न्यूनतम मजदूरी के स्थान पर जीविका मजदूरी तय हो।इसके अलावा मजदूर हित के अन्य मांगों को भी ज्ञापन में लिखा गया।मौके पर जिलाध्यक्ष नवीन सिन्हा,जिला मंत्री नीरज कुमार सिंह,जिला कोषाध्यक्ष स्वेता सिन्हा , जिला सह सचिव गैलेक्सी गौरव , जिला संगठन मंत्री सुरेंद्र कुमार,रण विजय सिंह,पप्पू दुबे,धर्मेंद्र सिंह, रितेश सिंह,निखिल सिंह,हर्ष सिंह, अनुराग सिंह,संतोष कुमार,मो. कासिम,गुरमीत सिंह,जयहिंद्र चौहान, अशोक,ज्योति विद्यार्थी,जुगेश्वर नोनिया सहित कई मजदूर शामिल थे।