रांची। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने वायरल वीडियो मामले में कहा कि मुझे फंसाने की पूरी साजिश की गयी है। उन्होंने विधायक सरयू राय पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे चाचा और उनके पूरे गैंग ने इसकी साजिश रची थी, लेकिन यह पूरी तरह से विफल हो गई।
बुधवार को रांची के डोरंडा स्थित आवास में प्रेस कांफ्रेंस कर गुप्ता ने बुधवार को कहा कि पहले ट्विटर पर यह बताया जाता है कि आपत्तिजनक वीडियो है। फिर बताया जाता है कि वह फर्नीचर दुकान में काम करती है। उसके बाद यह बताया जाता है कि वह लड़की एक वैगनआर से कहीं चली जाती है। उन्होंने कहा कि महिला की जासूसी करने का अधिकार किसने दिया। आपको कैसे पता कि महिला कितने बजे घर जाती है, कहां काम करती है, कौन से गाड़ी में आना जाना करती है। सोची समझी रणनीति बना कर फंसाने का काम किया जा रहा है। क्या यह उस महिला के निजता का अधिकार और निजता का उल्लंघन नहीं है। बन्ना गुप्ता ने साफ कहा कि ये उनका वीडियो नहीं है और वीडियो से छेड़छाड़ कर उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है।
उन्होंने कहा कि वह स्वर्णरेखा नदी की सफाई करवा रहे, वहां गंगा आरती करते हैं। जमशेदपुर में 471 करोड़ रुपये का फ्लाइओवर प्रोजेक्ट लाए हैं इसलिए उनके पेट में दर्द हो रहा है। उन्होंने कहा कि सीपी सिंह के मामले में कोई क्यों नहीं बोल रहा है।
बन्ना गुप्ता ने कहा कि जब सीपी सिंह का मामला आया तो उन्होंने कहा कि यह हनी ट्रैप है और उनका (बन्ना गुप्ता) मामला फनी ट्रैप है। उन्होंने कहा कि सरयू राय का झगड़ा मेरा साथ है, तो सामने से आएं, गोपी जासूस बन कर क्यों आ रहे हैं। सरयू राय का कहना है कि मेरा मोबाइल पुलिस को जब्त कर लेना चाहिए। इसमें मुझे कोई आपत्ति नहीं। उन्होंने कहा कि डीएनए टेस्ट की बात हो रही है इसके लिए भी मैं तैयार हूं। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर एफआईआर दर्ज करवा दी गई है। सच्चाई जल्द सामने होगी। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी का वफादार सिपाही हूं जो पार्टी का निर्देश होगा वो मान्य होगा।