कोडरमा। सेक्रेड हार्ट स्कूल में आयोजित आईटी फेस्ट के विजेताओं को शनिवार को स्कूल असेंबली में प्रमाण-पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया गया। प्रमाण-पत्र पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। आईटी फेस्ट में क्लास एक से चार तक के बच्चों में रचित सिंह, आराध्या कश्यप, ऋषि राज, अन्वी मोदी, ऋषभ कुमार, संजना कुमारी, मौसम कुमारी, समृद्धि श्रीवास्तव, आयरा आरोही, आरुष गुप्ता, दिव्यांश कुमार और युग सिंह को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान मिला।
जबकि वर्ग 5 से 7 तक के बच्चों में पीपीटी में सौम्या भदानी, आराध्या श्री, सुष्मिता रंजन, वेब डिप्लोमेट में प्रत्यूषा शर्मा, अवंतिका पाइथन एंड वेब गेम में कौशतुभी काव्या, अभिनव कुमार और कृष्णा को क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान मिला। वर्ग 8 से 11 में राजनंदनी और सृष्टि कुमारी, मुशायब मुजाहिद और तौहीद अहमद, शिवानी कुमारी और अंशु कुमारी, अमित कुमार, अमित कुमार यादव, शुभम पंडित, सत्यम, खैरुल वारा, एमडी आवेश, सुमित कुमार, राजनंदनी, मिस्टी राज और खुशी कुमारी शर्मा को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
आईटी फेस्ट शिक्षक पवन ठाकुर, फैयाज कैशर, एमडी शाहिद आलम, आशुतोष गौतम, अलका सिंह की देखरेख में हुआ। स्कूल असेंबली में उप निदेशक विनोद कुमार, प्राचार्य प्रमोद शर्मा, उप प्राचार्य प्रवीण कुमार, कॉर्डिनेट शगुफ्ता परवीन, दीपक सर्राफ, पीटीआई कुंदन राणा, राकेश पांडेय, सुभय कुमार, कुणाल किशोर, सोमा पाल, शशि राज ने चच्चों की सर्टिफिकेट दिया और सराहना की।