कोडरमा। बी.आर. इंटरनेशनल स्कूल चाराडीह में एनुअल स्र्पाट्स मीट के तहत इंटर हाउस कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बीआर एजुकेशनल ट्रस्ट की सदस्य आशा राय श्री राम मिशन स्कूल दिल्ली की शिक्षिका नूपुर एवं विद्यालय के निदेशक ओपी राय तथा उपप्राचार्य नवल किशोर ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। वहीं कबड्डी प्रतियोगिता में रेड हाउस, ग्रीन हाउस, ब्लू हाउस और येलो हाउस के छात्र एवं छात्राएं उत्साहपूर्वक भाग लिया। वहीं बालक वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता में ब्लू हाउस ने विजेता टीम का खिताब हासिल किया, जबकि रेड हाउस उपविजेता रहा। वहीं बालिका वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता में रेड हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और येलो हाउस उपविजेता रहा।
प्रतियोगिता में बालक वर्ग में बेस्ट रेडर का अवार्ड विशाल कुमार और बेस्ट डिफेंडर के लिए विशाल कुमार को दिया गया, जबकि लड़कियों में बेस्ट रेडर का अवार्ड प्रियांश्री कुमारी और बेस्ट डिफेंडर में श्रुति कुमारी को दिया गया। इसके अलावा विद्यालय में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिनमें कक्षा 7, कक्षा 8 और कक्षा 9 के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं में लाॅन्ग जंप, शाॅट पुट, स्लो साइकिल रेस, स्पून मार्बल रेस, रिले रेस और 200 मीटर दौड़ जैसे रोमांचक खेल शामिल थे। छात्रों ने इन खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और अपनी प्रतिभा का शानदार परिचय दिया।
मौके पर उपस्थित अतिथियों ने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि हम सभी पुनरजन्म पर विश्वास रखते हैं, जिसका एक उदाहरण यह कबड्डी है, जिसमें हर खिलाड़ी मारता है और पुनः जीवित होकर और भी उत्साह के साथ खेलता है, यह हमें दृढ़ता का संदेश देता है। वहीं निदेशक ओपी राय ने बच्चों के प्रतिभा को बढ़ाने के लिए कहा की हमारे स्कूल के बच्चे कबड्डी में नेशनल प्लेयर बने हैं मुझे उम्मीद है ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो जिले में विद्यालय के नाम रोशन करेंगे। प्रतियोगिता में बतौर रेफरी की भूमिका स्पोर्ट्स टीचर्स अंशु राज एवं नित्यानंद का रहा। वहीं प्रतियोगिता को सफल बनाने में स्पोर्ट्स प्रोग्राम कोडिनेटर आलम उद्दीन का अहम योगदान रहा।
मौके पर सुनील कुमार, अजय कुमार यादव, रौशन कुमार, शिवम् सिंह, अमित कुमार, अजय कुमार राणा, अंशु कुमार समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।