धनबाद। मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड एवं धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन का फाल्गुन महोत्सव राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर अशोक नगर धनसार में बुधवार को हुआ। कार्यक्रम में राजस्थान के म्यूजिकल ग्रुप की टीम ने ढप-चंग की धाप प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से किया गया। इस दौरान सभी ने एक साथ महाराजा अग्रसेन जी की आरती किए।कोलकाता एवं रांची से आई टीम के द्वारा राधा कृष्ण के संग फूलों की होली खेल कर भरपूर आनंद लिया गया कार्यक्रम में धनबाद जिले के मारवाड़ी समाज के सभी संस्था के सदस्य शामिल हुए। कार्यक्रम में काफी संख्या में मारवाड़ी समाज की महिलाएं एवं बच्चे भी उपस्थित हुए।
मुख्य रूप मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष बसंत मित्तल एवं पूर्व मेयर चंद्र शेखर अग्रवाल उपस्थित हुए। उन्हाेंने मारवाड़ी मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड को हरेक स्तर से हरेक समय सहयोग करने का आश्वासन दिया। सभी के लिए लजीज पकवान व भोजन का व्यवस्था किया गया था। कार्यक्रम संयोजक प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से सभी को शांति पूर्वक होली मनाने की अपील किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मारवाड़ी युथ ब्रिगेड के अध्यक्ष सुरेश पोद्दार, महासचिव अरविंद सतनालिका, जिला मारवाड़ी सम्मेलन के महासचिव ललित झुनझुनवाला, वरीय उपाध्यक्ष चेतन गाेयनका, प्रमंडलीय मंत्री जितेंद्र अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, राकेश हेलीवाल अनिल खेमका मोहित अग्रवाल पवन सोनी विनय पोद्दार सीए विनय अग्रवाल पवन सोनी दीपक रुइया महेंद्र अग्रवाल अमित सतनालिका प्रदीप गोपालका मोहन अग्रवाल प्रभास अग्रवाल मुरारी रिटोलिया आदि का सराहनीय योगदान रहा।