WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें
Join Now
रामगढ़। गोला रोड स्थित कॉपरेटिव बैंक में मंगलवार को नईसराय की एक बुजुर्ग महिला जा रही थी। उसी दौरान हेलमेट लगाए दो उच्चके अचानक पहुंचे और महिला दलजीत बलविंदर कौर पति दलजजीत कौर से कहा कि बैंक में जेवर पहनकार जाने की मनाही है। इसके बाद उच्चकों ने महिला सोने का कंगन और चेन ले लिया और जबतक बुजुर्ग महिला कुछ समझ पाती वे भाग निकले।

घटना के बाद इसक जानकारी रामगढ़ थाना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। जिसमें उच्चकों की तस्वीर कैद हुई है। पुलिस द्वारा घटना में शामिल उच्चकों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है।