धनबाद। ज़िला बैडमिंटन एसोसिएशन से निबंधित बैडमिंटन अकादमी के खिलाड़ी अनामिका घोष ने जमशेदपुर के मोहन आहूजा स्टेडियम में 7 से 10 मार्च तक चार दिवसीय भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) द्वारा आयोजित अस्मिता स्पोर्ट्स झारखंड महिला बैडमिंटन चैंपियनशिप में महिला वर्ग में तृतीय स्थान पर रही। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि टाटा स्टील के खेल प्रमुख मुकुल विनायक चौधरी के हाथों अनामिका घोष को ट्रॉफी और नगद पुरस्कार दिया गया।बैडमिंटन कोच संदीप दे ने बताया कि देश भर में केवल तीन राज्य-असम, छत्तीसगढ़ और झारखंड ही इस टूर्नामेंट का आयोजन कर रहे हैं।इस टूर्नामेंट से सर्वश्रेष्ठ युवा प्रतिभाओं की पहचान करने और उनका चयन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस उपलब्धि के लिए धनबाद जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के संरक्षक कमांडेंट दीपक सिंह, सचिव सम्राट चौधरी, वरीय उपाध्यक्ष राकेश तिवारी ,एन .के. सिंह, सतीश कुमार, उपाध्यक्ष संतानु चौधरी, राजेश झा, संचमान तमंग, रियाज़ खान ,सह सचिव विजय कुमार, कोषाध्यक्ष दीपांकर बनर्जी, दिनेश मंडल ,दीवेन तिवारी,शिव शक्ति लाला ,मोहम्मद सोहराब, परिमल सिंह, धीरज सिंह आदि ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।