WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें
Join Now
सिंदरी । हिंदुस्तान उर्वरक एंव रसायन लिमिटेड सिंदरी के नये हेड गौतम माजी बनाए गए हैं। गौतम माजी पिछले पाँच वर्ष से एच यू आर एल सिंदरी के टेक्निकल वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत थे। गौतम माजी बीआईटी सिंदरी से केमिकल ब्रांच के पास आउट हैं।
निवर्तमान हेड सुरेश प्रमाणिक द्वारा एच यू आर एल सिंदरी से इस्तीफा देने के कारण हेड का पद रिक्त हुआ था। शनिवार को सुरेश प्रमाणिक को सहकर्मियों ने विदाई दी।