कोडरमा। कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा कोडरमा अंतर्गत प्रखंड, सहायक तकनीकी प्रबंधक की नियुक्ति प्रक्रिया में अनियमितता को लेकर प्रवीण कुमार पिता नरेश प्रसाद यादव सतगावां निवासी ने मुख्यमंत्री झारखंड सरकार को अनियमितताओं से सम्बंधित आवेदन दिया है। उन्होंने आवेदन के माध्यम से अवगत कराते हुए कहा कि कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा साहिबगंज एवं जामताड़ा के एग्रीकल्चर एक्सटेंशन कृषि उन्नति योजना अंतर्गत प्रखंड स्तर पर संविदा आधारित नियुक्ति हेतु प्रखंड, सहायक तकनीकी प्रबंधक के विज्ञापन के कंडिका संख्या दो एवं तीन से पता चलता है कि नया गाइडलाइन से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू किया गया है, जबकि कोडरमा जिला के विज्ञापन के कंडिका संख्या दो एवं तीन से पता चलता है कि पुराना गाइडलाइन एवं संकल्प पत्र से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू किया गया है। इसके अलावा साहिबगंज एवं जामताड़ा के विज्ञापन के कंडिका संख्या 2 एवं 3 से यह भी प्रतीत होता है कि उपर्युक्त दोनों पद हेतु साक्षात्कार का प्रावधान नहीं है, जबकि कोडरमा के विज्ञापन के कंडिका संख्या दो एवं तीन में साफ-साफ लिखा है कि उपर्युक्त दोनों पद हेतु 20-20 अंक साक्षात्कार के लिए निर्धारित है।
वहीं उन्होंने लिखा है कि साहिबगंज एवं जामताड़ा के विज्ञापन के कंडिका संख्या 5 में प्रखंड सहायक तकनीकी प्रबंधक पद के लिए इंडियन काउंसिल आॅफ एग्रीकल्चर रिसर्च आईसीएआर से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट से निर्गत डिग्री मान्य होगा, जबकि कोडरमा जिला के विज्ञापन में इस तरह का शर्त नहीं है। इसके अलावा साक्षात्कार की जानकारी आत्मा वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया है एवं अभ्यर्थियों को दूरभाष के द्वारा भी जानकारी नहीं दिया गया है, जिस कारण कुछ अभ्यर्थी साक्षात्कार में भाग नहीं ले सके।
साथ ही स्किल टेस्ट के उपरांत कोडरमा एनआईसी पर अपलोड सूची से प्राप्त होता है कि एक ही अभ्यर्थी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक दोनों पद के लिए स्किल टेस्ट दिया है, जो कि संभव नहीं है या तो वह प्रखंड तकनीकी प्रबंधक के लिए स्किल टेस्ट दे या फिर सहायक तकनीकी प्रबंधक के लिए। इसके साथ ही कोडरमा जिला का उपर्युक्त पद हेतु विज्ञापन प्रकाशन 1 जुन 2023 को एवं साक्षात्कार 18 दिसम्बर 2024 को हुआ विज्ञापन प्रकाशन से साक्षात्कार के बीच लगभग 18 माह हो गया है। इसके अलावा झारखंड सरकार के निर्देशानुसार नियुक्ति प्रक्रिया का 60-40 रोस्टर का भी उपयोग नहीं किया गया है।
वहीं आवेदक द्वारा अनियमितता को लेकर सत्यता की जांच करते हुए नियुक्ति प्रक्रिया को रद्द करते हुए पुनः नये गाइडलाइन एवं नये संकल्प पत्र पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू किये जाने की मांग की है। वहीं जिला कृषि पदाधिकारी पर लेनदेन का भी आरोप लगाया है।
भेजी गयी आवेदन की प्रति
कृषि मंत्री झारखंड सरकार, कृषि सचिव झारखंड सरकार, कृषि निदेशक झारखंड सरकार, समिति निदेशक झारखंड सरकार, कोडरमा सांसद, कोडरमा विधायक, बरकट्ठा विधायक, डीडीसी व उपायुक्त कोडरमा को भी मेल पर भेजा गया है।
क्या कहते हैं कृषि पदाधिकारी
इस सबन्ध में जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा रविशंकर प्रसाद बर्णवाल ने बताया कि झारखण्ड सरकार के विभागीय संकल्प ज्ञापांक 2427 दिनांक 11 अगस्त 2014 का जो संकल्प मेरे पास उपलब्ध था, उसके आधार पर नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण किया गया है। मगर विभागीय संकल्प ज्ञापांक 3020 दिनांक 19 अगस्त 2016 मेरे पास बुधवार को उपलब्ध हुआ है, इस संबंध में उप विकास आयुक्त से वार्ता कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।