कोडरमा। राज इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को कक्षा एक से लेकर कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। परीक्षा में बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। परीक्षा परिणाम से माता-पिता काफी खुश नजर आये। बच्चों के शानदार प्रदर्शन एवं उन्नत प्राप्तांक को लेकर अभिभावक काफी प्रसन्न दिखे। बच्चों के चेहरे की मुस्कान बता रही थी कि उनकी मेहनत, शिक्षकों के उत्कृष्ट शिक्षण एवं अभिभावकों का उचित मार्गदर्शन रंग लाया है।
इस अवसर पर विद्यालय के सचिव सिद्धार्थ सिंह ने बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना की, इसके साथ ही उन्हें 95 प्रतिशत तथा उससे अधिक अंक लाने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति की घोषणा की। इसके साथ ही कक्षा में पहला, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को परीक्षाफल के साथ बेहतर उपस्थिति और मेधावी छात्रों को मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं प्राचार्य राहुल घोष ने कहा की शिक्षकों की लगन, मेहनत और समर्पण का ही परिणाम है कि बच्चे व अभिभावक मुस्कुरा रहे हैं।
वहीं उन्होंने कहा कि कोडरमा के शिक्षा को ऊंची उड़ान देने के लिए राज इंटरनेशनल स्कूल निरंतर संघर्षरत है। इंटरैक्टिव बोर्ड को स्मार्ट क्लास में तब्दील करना हो, स्कूल की बिल्डिंगों का विस्तार करना हो या खेल के मैदान को सुंदर एवं स्वच्छ बनाना, लाइब्रेरी, प्रैक्टिकल लैब या फिर स्कूल बस को सीसीटीवी एवं जीपीएस से लैस कर विद्यार्थियों की यात्रा को सुगम एवं सुरक्षित बनाना जैसे तमाम पहलुओं को नया रूप दिया जा रहा है। नए सत्र का प्रारंभ आगामी 1 अप्रैल को होने वाला है, जिसके लिए विद्यालय पूरी तरह तैयार है। नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। अभिभावक काफी संख्या में अपने बच्चों का नामांकन कराने आ रहे हैं।