कोडरमा। विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग द्वारा नामित विषय विशेषज्ञों द्वारा महाविद्यालय में अध्ययनरत बी.एड. सत्र 2023-25 तृतीय सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं की प्रायोगिक परीक्षाएं सम्पन्न हुई। विभिन्न शिक्षा महाविद्यालयों से आये विषय परीक्षकों ने 20 मार्च 2025 से 26 मार्च 2025 तक सभी शिक्षण विषय की प्रायोगिक परीक्षा का मूल्याकन किया। वहीं महाविद्यालय के सचिव डाॅ. डी. एन. मिश्रा के निर्देशन में महाविद्यालय निरन्तर अपनी उच्चतम शिखर को छू रहा है।
वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. अजय कुमार यादव ने सभी परीक्षकों, महाविद्यालय के सभी शिक्षकों एवं परीक्षा विभाग को सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए आभार जताया। वहीं प्राचार्य ने बी.एड सत्र 2025-27 के प्रशिक्षुओं के नामाकंन हेतु आवेदन की तारीख 20 अप्रैल 2025 तक बढ़ाये जाने की जानकारी दी।
मौके पर डाॅ. एस. बी. मिश्रा, बिनीता कुमारी, ए.के. दूबे, मीना कुमारी, सुरभि कुमारी, कविता कुमारी, सुनील कुमार यादव, सुखनन्दन तिवारी, सूरज कुमार, सविता देवी, फरजाना खातून, राजेश कुमार, गौरी देवी, नीतू कुमारी, विकम कुमार सिन्हा, संदीप कुमार, अमित कुमार पाण्डेय, दुर्गा पंडित, रीना कुमारी, रेश्मा बाड़ा, दिलीप बिन्द, रिजवान खान, मनोरमा देवी, शहनाज खातून मौजूद थे।