WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें
Join Now
कोडरमा। डोमचांच प्रखंड के नवलशाही स्थित ग्लोबल विजडम पब्लिक स्कूल में सत्र 2024-25 के विद्यार्थियों का वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया।। जिसमें टाॅप 10 उत्कृष्ट विद्यार्थियों की सूची में कक्षा 2 से समीर अंसारी (98. 15), ताबीज रेहान (96. 46), सोनम कुमारी (94. 6), कक्षा 5 से विवेक कुमार पंडित (92. 29), कक्षा एलकेजी से अरफा खान (91.25), कक्षा 7 से मुस्कान कुमारी (90. 60), कक्षा यूकेजी से इकु खान (90. 25), कक्षा 7 से सना प्रवीण (89. 20), कक्षा 5 से समा प्रवीण (88. 86), सागर कुमार (91. 20), आशा कुमारी (90. 6), सारिका कुमारी (89. 8), बरका प्रवीण (89. 2) प्रतिशत अंक लाकर शामिल हुए।

मौके पर निदेशक संजीत कुमार साव व जितेंद्र कुमार साव ने अच्छे प्रदर्शन करने वाले बच्चे, उनके अभिभावकों एवं विद्यालय के सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दिया।