झुमरीतिलैया (कोडरमा)। तिलैया थाना परिसर में बुधवार को ईद उल फितर एवं रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कार्यपालक दंडाधिकारी सह कोडरमा के प्रभारी बीडीओ मनोज कुमार रवि ने किया एवं बैठक का संचालन तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार ने किया। बैठक के दौरान ईद त्योहार के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा की गई।
वहीं रामनवमी के दौरान थाना क्षेत्र में निकलने वाले जुलूस के मार्ग पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान रामनवमी जुलूस के दौरान डीजे का प्रयोग नहीं करने, ध्वनि विस्तारक यंत्र के द्वारा अश्लील एवं आपत्तिजनक गाना नहीं बजाने समेत अन्य कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। मौके पर उपस्थित तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार ने लोगों से अपील किया कि पर्व त्यौहार आपस में मिलजुल कर भाईचारे के साथ मनाएं और सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं दें। सोशल मीडिया पर या समाज में कोई अफवाह फैलाता है तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दें और विधि व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।
मौके पर नि वर्तमान वार्ड पार्षद नीरज कुमार कर्ण, बाल गोविंद मोदी, घनश्याम तुरी, बसंत सिंह के अलावे गुलाम सरवर, जैकी यादव, सूरज यादव, मो इसाक, मो शमीम, उमाशंकर यादव, शंकर वर्मा, वीरेंद्र कुमार यादव, सुजीत यादव, संजय यादव, प्रदीप कुमार सिंह, भुनेश्वर साव, महेंद्र यादव, राजेश यादव समेत कई लोग मौजूद थे।