रांची: राजधानी रांची में अपराध का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है. आए दिन शहर में गोलीबारी की घटनाएं हो रही है. अपराधी बेलगाम हो गए है. दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. फिर से एक बार राजधानी रांची के बरियातू रोड में दिनदहाड़े फायरिंग हुई हैं. घटना रांची के बरियातू में थाना क्षेत्र का हैं. बताया जा रहा है कि कोयला कारोबारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना हुई हैं.
पहले से घात लगाकर बैठे थे अपराधी
घर से निकलने के बाद ही बरियातू इलाके में दिनदहाड़े एक कोयला कारोबारी पर हमला किया गया है .गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल के पास वाली गली से जैसे ही कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा आगे बढ़े, पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. यह घटना सुबह करीब 10:30 बजे की है . गोलीबारी की वारदात के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. उन्हें दो गोली लगी है और उनकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.

जानकारी मिलने के बाद बरियातू पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है. पुलिस के पहुंचने से पहले ही कोयला कारोबारी के परिजन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए हैं. आपको बता दें कि कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा बरियातू इलाके में ही रहते हैं.
बिपिन मिश्रा लंबे समय से कोयला कारोबार से जुड़े हुए हैं. उनकी कंपनी का नाम पीएनएम है. यह कंपनी कई पावर प्लाटों के लिए कोयला की ट्रांसपोर्टिंग का काम करती है. लेवी और रंगदारी की मांग को लेकर बिपिन मिश्रा को मारने की योजना पहले भी अपराधियों ने कई बार बनायी थी. लेकिन पुलिस की तत्परता के वजह से अपराधी हर बार पकड़े गए थे.
बीच राजधानी में हुई इस सनसनीखेज घटना ने कोयला ट्रांसपोर्टरों के बीच डर का माहौल बना दिया है. घटना को लेकर पुलिस ने अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं किया है.
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जांच में जुटी
रांची में दिनदहाड़े हुए इस फायरिंग की वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं दूसरी तरफ बरियातू पुलिस गोलीबारी को लेकर जांच में जुट गई है. जिस स्थान पर फायरिंग हुई है. वहां कई सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. सभी सीसीटीवी कैमरे पुलिस के द्वारा खंगाला जा रहा है. बरियातू थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि गोलीबारी में बिपिन मिश्रा घायल हुए हैं, अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस अभी यह जांच कर रही है कि इस घटना में किस आपराधिक गिरोह का हाथ है. हालांकि पुलिस को अभी तक इस बारे में कोई जानकारी मिली है, यह पता नहीं चला है.
वहीं दूसरी ओर अमन साहू गिरोह के मयंक सिंह ने कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा पर गोलीबारी की घटना का जिम्मा लिया है. मयंक सिंह ने सोशल मीडिया पर प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि बिपिन मिश्रा पर हुए हमले की जिम्मेवारी लेता हूं. विपिन मिश्रा बच गया पर मेरी कोशिश जारी रहेगी. उन्होंने बिपिन मिश्रा के लिए काम करने वाले सभी ठेकेदारों और ट्रांसपोर्टरों को काम बंद करने की चेतावनी दी है.