कोडरमा। जिले में इस बार रामनवमी छह अप्रैल को मनायी जायेगी। इसे लेकर ज्योतिषी गोलू पांडेय ने बताया कि नवरात्रि में प्रभु श्रीराम और पवन पुत्र हनुमान जी की आराधना विशेष फलदायी मानी जाती है।
श्रीरामचरितमानस का नवाह्नपारायण पाठ, सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, संकटमोचन हनुमानाष्टक का पाठ करना अत्यंत शुभ रहेगा। इस वर्ष मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आ रही हैं, जो अच्छी वर्षा और समृद्धि का संकेत है, लेकिन वे भैंसे पर सवार होकर जाएंगी, जो रोग और विपत्तियों का संकेत देता है। ऐसे में स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहना आवश्यक होगा। ज्योतिषी विनिता निशु ने बताया कि नवरात्रि में श्री राम, जय राम, जय जय राम मंत्र का जाप करना अत्यंत कल्याणकारी माना गया है।
मां दुर्गा की कृपा प्राप्ति के लिए श्रीदुर्गासप्तशती, दुर्गा चालीसा, स्तोत्र एवं मंत्रों का पाठ करना शुभ रहेगा। वहीं उन्होंने बताया कि नवरात्रि के दौरान ईशान कोण में कलश स्थापना एवं अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित करना अत्यंत शुभ माना जाता है। इस दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की उपासना करने से भक्तों को सुख, शांति एवं समृद्धि की प्राप्ति होती है।