बेंगलुरु। केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स की 100 से ज्यादा रनों की नाबाद साझेदारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को उसके ही घर में छह विकेट से पटखनी दी है। गुरुवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आरसीबी ने 7 विकेट खोकर 163 रन बनाए, जिसके जवाब में दिल्ली ने 17.5 ओवर में चार विकेट गवांकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
आरसीबी की ओर से मिले 164 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही। दिल्ली ने महज 58 के स्कोर पर चार विकेट खो दिए थे। फॉफ डुप्लेसिस (2 रन), जैक फ्रेजर मैक्गर्क (7 रन), अभिषेक पोरेल (7 रन) और कप्तान अक्षर पटेल (15 रन) जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने पांचवें विकेट के लिए 111 रनों की नाबाद साझेदारी की और टीम को जीत दिलाई। इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज केएल ने 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 53 गेंदों में 93 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके बल्ले से सात चौके और छह छक्के निकले। वहीं, स्टब्स ने चार चौके और एक छक्के की सहायता से नाबाद 38 रन बनाए।
आरसीबी के लिए भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट चटकाए, जबकि यश दयाल और सुयश शर्मा को एक-एक सफलता मिली।
इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु की टीम ने 163 रन का स्कोर खड़ा किया। आरसीबी की शुरुआत धमाकेदार रही। पॉवर प्ले के चार ओवर पूरे होने से पहले ही टीम ने 60 रन के आंकड़े को छू लिया। हालांकि 61 के कुल योग पर ओपनर फिल सॉल्ट रन आउट हो गए। सॉल्ट ने 17 गेंदों में 37 रन बनाए। इसके बाद विकेटों के गिरने के क्रम शुरू हो गया। देवदत्त पडिक्कल एक रन, कोहली 22 रन, रजत पाटिदार 25 रन, लियाम लिविंगस्टन चार रन और जितेश शर्मा तीन बना कर आउट हो गए। आखिर के दो ओवर में टिम डेविड ने कुछ अच्छे शॉट लगाए और टीम को 163 के स्कोर पर पहुंचाया। टिम डेविड ने 20 गेंदों में 37 रन की पारी खेली।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुलदीप यादव और विपराज निगम ने दो-दो विकेट चटकाए। जबकि मुकेश कुमार और मोहित शर्मा के खाते में एक-एक सफलता रही।