पूर्णिया। विधायक विजय खेमका ने बाढ़ मुक्त सीमांचल के लिए कोशी मेची परियोजना को एतिहासिक बताया है ।विधायक ने पूर्णिया सीमावर्ती क्षेत्र को बाढ़ से मुक्ति दिलाने वाली कोशी मेची परियोजना में केंद्र सरकार द्वारा 6282.32 करोड़ रुपए में से 3652 करोड़ रुपये की राशि आवंटन की स्वीकृति देने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है । इस परियोजना के पूरा होने पर, जहां इस क्षेत्र को बाढ़ से मुक्ति मिलेगी, वहीं दूसरी ओर कृषि क्षेत्र को सिंचाई का भरपूर लाभ मिलेगा।विधायक ने पूर्णिया सहित बिहार में सहकारिता को सशक्त बनाने वाली विभिन्न परियोजनाओं का पटना बापू सभागार में शिलान्यास एवं लोकार्पण करने पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी का पूर्णिया की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया ।
विधायक ने कहा पूर्णिया में एनडीए सरकार से स्वीकृत तथा कला संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन तथा महोत्सव स्वागत समिति द्वारा आयोजित राजा सलहेस एवं माता बिहुला विषहरी, माँ शीतला तथा सरहुल राजकीय महोत्सव पर पूर्णिया की जनता हर्षित है । विधायक ने कहा पूर्णिया में महोत्सव के आयोजन से विशेष कर पासवान एवं जनजाति समाज में काफी उत्साह तथा श्रद्धालुओं में अति प्रसन्नता है । सदर विधायक ने चैत्र नवरात्रि की समस्त जनता को शुभकामना दी ।