कोडरमा। झुमरीतिलैया विशनपुर महिला समिति द्वारा होली मिलन समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया। इस मौके पर महिलाओं ने रंग-गुलाल उड़ाकर एक-दूसरे को बधाई दी और पारंपरिक होली गीतों पर नृत्य किया। वहीं समिति की महिलाओं ने बताया कि इस वर्ष होली मिलन का आयोजन विशेष रूप से महिलाओं के सशक्तिकरण और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए किया गया था।
कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें लोकगीत, नृत्य, और हास्य नाटक रहा। वहीं होली मिलन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिसमें रंगोली, फूलों की होली और गीत-संगीत कार्यक्रम शामिल थे। वहीं समिति की सदस्यों ने पारंपरिक व्यंजनों का भी आनंद लिया और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी। अंत में सभी ने मिलकर होली है के जयघोष के साथ इस रंगों के पर्व का आनंद लिया। महिलाओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर आपसी सौहार्द और प्रेम का संदेश दिया। सभी ने मिलकर नारा दिया होली के रंग-सशक्तिकरण के संग। वहीं समिति की महिलाओं कहा कि होली केवल रंगों का नहीं, अपितु सामाजिक बंधनों को मजबूत करने का भी पर्व है। समाज में समरसता, एकजुटता व आपसी प्रेमभाव बनी रहे, इस होली में सभी को संकल्प लेने की जरूरत है।
मौके पर सीमा सिंह, ललिता देवी, मधु सिंह, बंदना सिंह, ब्यूटी सिंह, शालिनी पांडे, सृष्टी यादव, विनिता सिंह, ममता सिंह, गुड़िया सिंह, ज्योति प्रसाद, रिंकी देवी, मीरा देवी, निधि अंबष्ठ आदि महिलाएं शामिल हुई।