डोमचांच (कोडरमा)। थाना क्षेत्र अंतर्गत लेंगरापिपर में परिवारिक विवाद में सोमवार की देर दे शाम एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। वहीं मृतक की पहचान 35 वर्षीय नीरज कुमार मेहता लेंगरापिपर डोमचांच निवासी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी मायके गई हुई थी, जिसे लेकर विवाद चल रहा था। इसके बाद अपनी पत्नी से वीडियो काॅल पर बात करते हुए फांसी लगाया, जिसके बाद मृतक की पत्नी आस-पड़ोस के लोगों को फोन के माध्यम से जानकारी दी। वहीं स्थानीय लोग जब तक इकट्ठा हुए तब तक नीरज की मौत हो चुकी थी।
वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना डोमचांच पुलिस को दी। वहीं घटना स्थल पर डोमचांच पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे मे लेकर मंगलवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। बता दें कि मृतक के दो पुत्री और एक पुत्र हैं। घटना से आहत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।