सिंदरी । सिंदरी के रोहडाबांध स्थित आर एन टाईप कालोनी में नाली सफाई को लेकर पड़ोसी आपस में भिड़ गए। बात बढ़ी तो दोनो पड़ोसियों में लाठियां भी चलीं। जिससे एक पक्ष के गौतम मोदी के दाहिने पैर में गंभीर चोट आई। जबकि दूसरे पक्ष के दिनेश रजक और उसके साड़ू की पत्नी का हाँथ और पैर चोटिल हो गया। सूचना पाकर सिंदरी पुलिस पहुंची और घायल को ईलाज के लिए सी एच सी चासनाला ले गई।
घटना के संबंध में गौतम मोदी ने बताया कि उसके आवास आर एन -256 के पीछे ड्रेन जाम था। सफाई को लेकर पड़ोसी से कहासुनी हो गई और हाथापाई हो गई। पड़ोसी ने लाठी डंडे से मारकर मुझे घायल कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष के दिनेश रजक ने बताया कि पड़ोसी गौतम मोदी बिना वजह लड़ता रहता है। ड्रेन के सफाई के दौरान मेरे साड़ू की पत्नी को गाली गलौज देते हुए मारपीट करने लगा। जिससे उनको गंभीर चोट आई है।
सिंदरी थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।